कालीबाई भील मेधावी योजना में चयनित जैन कन्या महाविद्यालय की 12 छात्राओं को मिली स्कूटी

श्रीगंगानगर : श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की कालीबाई भील मेधावी छात्रा में चयनित 12 छात्राओं को स्कूटी मिली है। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन पर उच्च शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान द्वारा जारी पात्र छात्राओं की वरीयता सूची में चयनित छात्रा नेहा नारंग (बीए बीएड), जिया (बीए बीएड), प्रांजल बंसल (बीकॉम), मनीषा (बीसीए), हर्षिता (बीए बीएड), अर्श बराड़ (बीए बीएड), वर्तिका (बीए बीएड), अंजुम (बीए बीएड), आयुषी (बीएससी), कोमल शर्मा (बीकॉम), रिजवलदीप कौर (बीबीए), खुशदीप कौर (बीए) को स्कूटी मिलने पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राओं में भारी उत्साह का वातावरण देखने को मिला। नोडल ऑफिसर गौरव तुली हैं। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर श्री आत्म वल्लभ जैन शिक्षा न्यास प्रबन्ध समिति अध्यक्ष अमरचन्द बोरड़, सचिव नरेश जैन, एड गुरू राजकुमार जैन, सौरभ जैन तथा महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा व प्राचार्य डॉ. पंकज लता सहित समस्त स्टाफ ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासन व कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर छात्राओं सहित महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.