जीएसटी सुधारों से होगा सशक्त भारत का निर्माण : शरणपाल सिंह

गंगानगर : भाजपा जिला कार्यालय श्रीगंगानगर में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए जीएसटी सुधार सशक्त भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि पहले 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें थीं, जिन्हें सरल बनाकर अब केवल 5% और 18% कर दिया गया है। इससे आम परिवारों को राहत मिली है। साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, बच्चों की सामग्री और दवाइयाँ सस्ती हुई हैं।शरणपाल सिंह ने कहा कि किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक व सिंचाई उपकरण पर टैक्स घटाकर 5% किया गया है। स्वास्थ्य व जीवन बीमा से जीएसटी हटाया गया है और शिक्षा सामग्री को भी टैक्स-फ्री किया गया है।जिला संयोजक सुभाष गुप्ता ने बताया कि कार और बाइक पर कर घटकर 28% से 18% रह गया है। देश में करदाताओं की संख्या 65 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ से अधिक हो चुकी है और जीएसटी संग्रह दोगुना होकर 22 लाख करोड़ रुपए पर पहुँच गया है। जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जीएसटी सुधार देश के लिए "नवरात्रि उपहार" है। इससे हर परिवार को सीधी बचत होगी और बाजार भी मजबूत होगा।

रिपोर्टर : नरेश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.