सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास

गंजबासौदा : सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के साथ ही,भारत माता कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने  भी CBSE बोर्ड परीक्षा मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। परीक्षा परिणाम में,14 बच्चों ने कक्षा 12 मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये वहीं कक्षा 10 मे 24 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक लाकर उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12 मे आयुषी रघुवंशी 95.8 अंक लाकर प्रथम रहीं, वहीं अभिमन्यु सिंह 95 ℅ द्वितीय एवं कृष्णा अग्रवाल 94.8 ℅ और सारा मिश्रा 94.8 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। गोरी रघुवंशी 93.4℅, कृष्णा गुप्ता 92.6, कृतिका मिश्रा 92.4,कनक यादव 92.2,  नभि जैन् 91.8, शुभांश माथुर 91.6, वेदांत रघुवंशी 91.6, रिद्धि जैन 91.2, देवांश खंडेलवाल 90.8  और कनिका अग्रवाल ने 90.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 मे 96.8 ℅ अंक प्राप्त कर यश रघुवंशी ने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। साईं राजवीर और कृष्णा राठौर 95 ℅ अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।वहीं भव्य जैन, केशव यादव, जुनेद खान, एंजेलो सुनील, राधिका लोधी, नैंसी यादव, देव शर्मा, हर्ष उदय, शिवम् यादव, गीत, प्रिन्सी कीर, रिया शर्मा, शिवि सोनी, वंश अग्रवाल, वरुण दांगी, गौरी रघुवंशी, महक रघुवंशी, माहिर शैक, प्रखर द्विवेदी, पीहू खंडेलवाल, और दीपिका चौकसे ने 90 ℅ से अधिक अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण की । विधालय परिवार सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई देता है और उज्जवल भविष्य की कामना करता है। सभी शिक्षकों और अभिभावकों को भी उनके सहयोग, समर्पण एवं मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई ।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.