चार धामों से बढ़कर बासौदा जीता जागता तीर्थ, जिसकी कृपा से मैं जगतगुरु बना : डॉ वेदांती

गंजबासौदा - रामानंदाचार्य परंपरा के जगतगुरु बने डॉ राम कमलाचार्य वेदांती महाराज की नागरिक अभिनंदन गंजबासौदा। चार धामों से बढ़कर बासौदा की यह भूमि किसी तीर्थ से कम नहीं है। यह संतों की भूमि है यहां बाबा जगन्नाथदास जी जैसे तपस्वी सिद्ध पुरुष हुए जिनकी कृपा की बदौलत आज मुझे रामानंद संप्रदाय के जगतगुरु की पदवी मिली। यहां की भूमि में पढ़ा बड़ा जिसने मुझे जीवन दिया इसलिए बासौदा की यह तपोभूमि मेरे लिए चारों धाम से भी बढ़कर है। मैं इस भूमि का ऋण जीवन में कभी नहीं चुका सकता। उक्त उद्गार रामानंदाचार्य संप्रदाय से जगद्गुरु बने नगर के संत डॉ राम कमलाचार्य वेदांती जी महाराज ने मानस भवन में आयोजित हुए सम्मान समारोह में व्यक्त किए। जगद्गुरु की पदवी से विभूषित होने के बाद डॉ वेदांती जी का शनिवार को यह प्रथम नगर आगमन था। क्षेत्रवासियों, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा आयोजित हुए एक गरिमामयी समारोह में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। नगर के 150 से अधिक विभिन्न संगठनों ने जगतगुरु डॉ वेदांती जी का स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल और माल्यार्पण से सम्मान किया। अभी हाल ही में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ में देश के धर्माचार्यों, विभिन्न संप्रदायों के अखाड़ों ने नगर के संत और जगन्नाथदास वेदांत संस्कृत विद्यालय आश्रम के संस्थापक डॉ रामकमलाचार्य वेदांती जी को सनातन धर्म की प्रमुख पीठ रामानंद संप्रदाय में जगद्गुरु की पदवी से विभूषित किया गया है। काशी से सड़क मार्ग द्वारा शनिवार काो डॉ वेदांती जी का नगर में प्रथम आगमन हुआ। गंज हनुमान मंदिर पर नगर के श्रद्धालुओं ने उनकी अगवानी की जहां मंदिर के महंत महेश्वर दास जी त्यागी ने उनका सम्मान किया। इसके पश्चात डॉ वेदांती जी अपने गुरु स्थान स्टेशन रोड स्थित नौलखी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा जगन्नाथ दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नौलखी खालसा के श्रीमहंत राम मनोहर दास जी महाराज ने उनका हार मालाओं से सम्मान किया। इसके पश्चात वह जीवाजीपुर स्थित वेदांत आश्रम पहुंचे जहां से श्रद्धालु वाहनों के काफिले के माध्यम से शोभायात्रा के रूप में मानस भवन लेकर पहुंचे। नगर के विभिन्न संगठनों ने उनके सम्मान में विभिन्न चौराहों पर जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए हुए थे। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उनका सम्मान किया। वक्ताओं ने कहा,जगद्गुरु डॉ वेदांती ने किया क्षेत्र को गौरवान्वित मानस भवन में आयोजित हुए डॉ वेदांती के सम्मान समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नगर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि जगतगुरु की पदवी नगर के संत को प्राप्त हुई। गंजबासौदा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। मंच पर संत राम मनोहर दास जी महाराज, आचार्य केशव शास्त्री, कथावाचक देवेंद्र भार्गव, पंडित हरिनारायण पाठक, हरिओम शास्त्री, राजारामजी दास विराजमान थे। कार्यक्रम के दौरान डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न संगठनों ने स्मृति चिन्ह और हार फूल मालाओं से जगतगुरु डॉ वेदांती का सम्मान किया। विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र पर संतों की विशेष कृपा है। डॉ वेदांती जी को भी बाबा जगन्नाथदास जी की कृपा से आज उन्हें जगतगुरु जैसी पदवी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीर सिंह रघुवंशी,पूर्व विधायक लीना संजय जैन,नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव,विहिप के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर,नागरिक सेवा समिति नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विपिन तिवारी, वेदांत महिला मंडल, रामायण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट मदन मोहन तिवारी,विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच,वेदांत आश्रम ट्रस्ट घनश्याम दास सुहाने सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। वेदांत आश्रम के महंत हरिहर दास जी महाराज ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला जबकि संचालन गगन दुबे ने किया।
रिपोर्टर - हेमंत आनंद
No Previous Comments found.