विधायक निधि से स्वीकृत हुए 19 करोड़ 56 लाख के सड़क मार्ग,ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

गंजबासौदा – विधानसभा क्षेत्र में  एक बार फिर विकास का पहिया चल पड़ा है क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी के अथक प्रयास से क्षेत्र में कुल करीब 19 करोड़ 56 लाख के सड़क स्वीकृत हुए हैं जिनके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को एजेंसी बनाया गया है। यह बात मीडिया को क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने बताई उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है आगामी एक से दो माह में निविदा का कार्य पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रघुवंशी ने कहा कि मेरा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उदय का है में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं हमारे मार्गदर्शक दीनदयाल उपाध्याय, श्याप्रसाद मुखर्जी हैं जिन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उदय की बात कही है उन्होंने कहा कि जो सड़क मार्ग स्वीकृत हुए है उनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी मांग वर्षों से चली आ रही थी लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं था उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास पर ध्यान लोगों का शहरी विकास की तरफ अधिक होता है और ग्रामीण विकास इस धुन्ध में पिछड़ जाता है इसलिए मैंने इस बार जो सड़क स्वीकृत करवाई हैं उनमें अधिकांश वे ही सड़क हैं विधायक बोले कि अब विकास का पहिया नहीं रुकेगा क्योंकि केंद्र सरकार में प्रधान सेवक के रूप में मोदी जी व शिवराज भैया हैं वहीं प्रदेश सरकार में मोहन यादव जी विराजमान हैं इसलिए अब क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।

यह सड़क निर्माण हुए स्वीकृत–
बासोदा बरेठ मेनरोड (धर्मकाटा) से विजय नगर (फेज-२) से खेरुआ (हरिपुर) तक मार्ग एवं नोघई प्र.म. सड़क से हा. से. स्कूल तक सड़क निर्माण जिसकी कुल लंबाई 2.60 किलोमीटर है व इस सड़क की कुल लागत 105.50 लाख रुपए है। 

पवई से हिन्नोदा मार्ग, आदिवासी बस्ती टपरा से केव्टन नदी तक मार्ग जिसकी कुल लंबाई  0.90 किलोमीटर है व इसकी अनुमानित लागत 92.48

करारी से करोंदा खुर्द मार्ग इस सड़क की कुल लंबाई करीब 3 किलोमीटर है व इसकी अनुमानित लागत 335.75 लाख रुपए है। 
फरीदपुर से मडिया दाखली मार्ग इस सड़क की लंबाई करीब 3 किलोमीटर है व लगत अनुमानित 325.35 लाख रुपए है। 
बेतौली (स्वरूपनगर) से सेमरा मार्ग इस सड़क की लंबाई करीब 3.50 किलोमीटर है। व सड़क की अनुमानित लागत 359.32 लाख रुपए है। 
बेहलोट चौकी बासौदा शहरी बाईपास मार्ग इस सड़क की कुल लंबाई करीब 2 किलोमीटर है व सड़क की अनुमानित लागत करीब 572.12 लाख रुपए आंकी गई है।
पंचायत भवन से हायर सेकंड्री स्कूल नोरजा मार्ग किसकी कुल लंबाई 1 किलोमीटर है व अनुमानित लागत 165.7 लाख रुपए आंकी गई। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया के उपरांत इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
ग्रामीणों ने जताया आभार–
करीब 19 करोड़ की लागत से क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर है क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक श्री रघुवंशी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.