जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन संपन्न,वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

गंजबासौदा - दाद्जी प्लाजा सभागार कक्ष में रविवार को असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्टस यूनियन का जिला स्तरीय पत्रकार मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलों से पधारे पत्रकारों एवं पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश एवं गंजबासौदा न्यायालय के द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश व विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी एवं सिविल जज रावेंद्र सोनी, मुख्य अतिथि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधावल्लभ शारदा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेंद्र रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विजय राय, पूर्व विधायक श्रीमती लीना जैन, संगठन के प्रदेश महासचिव माखन विजयवर्गीय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा माता सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत व सम्मान, पत्रकार यूनियन के सदस्यों द्वारा पुष्पहारों एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। स्वागत उद्बोधन  यूनियन के सचिव माधव शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने कार्यक्रम उपस्थित  पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया।पत्रकारों को दी विधिक संबंधी जानकारी,सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर न्यायालय के न्यायाधीश एवं विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त उनके अधिकारों से अवगत कराया। इसके साथ ही निष्पक्ष एवं ईमानदार रहते हुए पत्रकारिता करने की बात कही। माननीय न्यायाधीश ने सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर देते हुए अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का समाज हित में उपयोग करने की बात बतलाई। इस अवसर पर न्यायाधीश द्विवेदी ने संक्षिप्त रूप से आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता को पेशा नहीं समझना जाना चाहिए। यह सेवा का क्षेत्र है और पत्रकार को एक सेवक की भांति अपने पत्रकार धर्म को निभाते हुए शासन- प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हुए जनहित के मुद्दों को हल करने की दिशा में कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा की पत्रकार समाज का आईना होते हैं, पत्रकार जो भी खबर लिखते है, लोग उसे सच मान लेते हैं। इसलिए पत्रकारिता में सच्चाई होना आवश्यक है क्योंकि भ्रामक खबरें समाज को गुमराह कर देती है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेंद्र रघुवंशी ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कठिनाई भी है और संघर्ष भी है। हमारे पत्रकार भाई कई खबरें, जोखिम उठाकर शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं। शासन प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि जन समस्याओं और भ्रष्टाचार आदि बुराइयों वाली खबरों पर त्वरित कार्रवाई हो। पूर्व विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ने कहा कि जहां एक ओर पत्रकार खबरों के माध्यम से जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं तो वही आलेख और अन्य खबरें जन जागरूकता एवं प्रेरणादाई होती है। जागरूकता की खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित कर जन जागृति लाने वाली पत्रकारिता हो ऐसी कोशिश सभी युवा पत्रकार साथियों को करना होगा। गगन‌ दुबे बने संगठन के जिला अध्यक्ष यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधा वल्लभ शारदा ने अपने उद्बोधन में अपने पत्रकारिता के 55 वर्ष के अनुभव को साझा किया एवं उपस्थित पत्रकार समूह को के समक्ष यूनियन द्वारा पत्रकार हित में किए गए योगदान से अवगत कराया। उन्होंने असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्टस यूनियन के जिला अध्यक्ष की घोषणा नगर के पत्रकार गगन दुबे के रूप में करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। घोषणा उपरांत उपस्थित स्थानीय यूनियन के सदस्यों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पत्रकार गगन दुबे का पुष्प हार से स्वागत व सम्मान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। वरिष्ठ पत्रकारों को हुआ सम्मान कार्यक्रम के विशेष सत्र में नगर के वरिष्ठ पत्रकार डी पी शर्मा, गोविंद नायक, कैलाश नारायण सक्सेना, राजेश जैन, सत्यनारायण शर्मा का पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मान किया गया।सभी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी आमंत्रित अतिथियों एवं जिले के सभी उपस्थित पत्रकारों का भी का यूनियन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से गगन दुबे और नितीश श्रीवास्तव ने किया। आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया। समारोह में यूनियन के स्थानीय पदाधिकारी एवं सदस्य ओम प्रकाश चौरसिया, राहुल माथुर, नीलेश शर्मा, अनुज श्रीवास्तव, हेमंत आनंद,बृजेश राठौर, पवन जैन, अंकुर जैन, नीरज निगम,सौरभ सिंघई ,अर्पित जैन, करण गोस्वामी, मनोज दुबे, राजेश अग्रवाल, योगेंद्र, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - हेमंत आनंद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.