सरकार की योजनाओं से हो रहा है सर्वहारा वर्ग का कल्याण - सांसद प्रतिनिधि

गंजबासौदा : भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वहारा वर्ग के लोगों का कल्याण हो रहा है। चाहे बच्चे हो, युवा हो, महिलाएं हो या फिर बुजुर्ग हो सरकार इन सभी को अलग अलग योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। यह सब केवल भाजपा सरकार में ही देखने को मिलता है। 
उक्त बात आज यहां नगर पालिका परिषद में दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए ब्लॉक स्तरीय शिविर के दौरान सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कही। यह शिविर दिव्यांग जनों के लिए प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए नपा द्वारा लगवाया गया था। इस शिविर में 203 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया था और उन्हें मौके पर ही यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाकर दिए गए। 
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव का कहना था कि पहले जहां विदिशा जाकर यह प्रक्रिया दिव्यांग जनों को पूर्ण करनी होती थी जिससे उन्हें आने-जाने में काफी समस्या खड़ी हो जाती थी। उनकी समस्या को देखते हुए नपा अपने ब्लॉक स्तर पर यह शिविर लगाने का निर्णय लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगवाना चाहिए जो कि दिव्यांग जनों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। नपा हमेशा सभी की सुविधाओं का ध्यान रखती आई है। जनपद सीईओ उपासना जैन, पार्षदगण मनीष विश्वकर्मा, संजय रिचा भावसार, सरदार अहिरवार आदि ने भी दिव्यांग जनों के बीच पहुंचकर योजनाओं के बारे में बताया।
सामाजिक न्याय विभाग से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुश्री मोनिका भार्गव  ने बताया कि शिविर के दौरान डॉ राजकुमार वर्मा, डॉ अशोक राजपूत डॉ आदर्श मिश्रा, डॉ गजेंद्र दांगी,डॉ रविन्द्र चिड़ार एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम के अलावा राहुल पंथी, जितेंद्र अरोड़ा, विपिन स्वामी, सुशील कुमार रिछारिया, दिनेश साध, सुनीता जैन, रमाकांत श्रीवास्तव, शुभम शर्मा एवं समस्त नपा स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर : हेमंत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.