इस कैफ़े में कचरा देने पर मिलता है फ्री का खाना

अगर आपको भूख लगी है, और आप भरपेट खाना खाना चाहते हैं, तो इसके लिए पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है और आप अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं. शायद आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, वहां आपको खाना फ्री मिलता है, बस इसके लिए आपको अपने साथ प्लास्टिक का कूड़ा ले जाना होगा. हैरान होने की कोई बात नहीं है, भारत में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां लोगों को खाने के लिए प्लास्टिक की बोतलें दी जाती हैं. आइए जानते हैं इस रेस्टोरेंट के बारे में.

भारत का पहला कैफे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में स्थित है. जो गार्बेज कैफे के नाम से फेमस है. यह अंबिकापुर शहर का कैफे लोगों को मुफ्त में खाना देता है. लेकिन इसके लिए आपको प्लास्टिक का कचरा देना होगा जिसके बाद आपको नाश्ता और खाना दिया जाता है.


सफाई अभियान के तहत शुरू हुआ कैफे

प्लास्टिक कचरा देकर खाना खिलाने की वजह सफाई अभियान से जुड़ी हुई है. नगर निगम ने इस पहल को सफाई करने के लिहाज से शुरू किया है. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अंबिकापुर में ये कैफे है. छत्तीसगढ़ में सफाई के मामले में इंदौर और अंबिकापुर शहर का नाम सबसे पहले आता है.

कितने किलो प्लास्टिक पर कितना भोजन?

गार्बेज कैफे में आधा किलो प्लास्टिक देने पर नाश्ता करवाया जाता है. नाश्ते में आलू चाप, इडली, समोसा, ब्रेड चाप आदि मिलता है. जबकि, 1 किलोग्राम प्लास्टिक देने पर लंच करवाया जाता है. लंच में 4 रोटी, 2 सब्जी, दाल, हाफ प्लेट चावल, सलाद, दही, अचार, पापड़ आदि खाने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा यहां कम कीमत में भी खाना खाया जा सकता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.