विभक्त महिला का गला दबाकर हत्या किया गया

गडचिरोली : महाराष्ट्र गडचिरोली जिले के सिरोंचा तहसील में आसरेल्ली पुलीस थाना क्षेत्र अंतर्गत कोत्तापेल्ली गाँव में कल रात अज्ञात लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या किया गया। मृत महिला का नाम रजिता सडवली मोर्ला उम्र 38 साल अंदाजा है ।कुछ दिनों पहले संबंधित महिला का उसके पती सडवली मोर्ला से विभक्त हो चुकी थी। मृत महिला रजिता और सडवली के दो संतान है। लडका हरीष 13 साल और लड़की शिरीषा 11 साल की है। आसरेल्ली पुलीस को समाचार मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा करके शव को शवविच्छेदन के लिए सरकारी दवाखाना सिरोंचा के लिए भेजा गया। आगे की पूछताछ और कारवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री संदेश नाईक इनके मार्गदर्शन में आसरेल्ली के प्रभारी अधिकारी श्री समाधान दौड, पुलिस उपनिरीक्षक श्री निखिल मेश्राम, प्रसाद पवार (psi) और अन्य कर्मचारी जुटे है। 

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.