पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

गरियाबंद : प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत गरियाबंद के 62 पंचायत के पंचायत सचिव 18 मार्च 2025 से काम बंद कलम बंद कर अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं ज्ञात हो की 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के रूप में घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें सरकार बनने के बाद 100 दिन के भीतर ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिवों को शासकीय सेवक बनाने का वादा किया था किंतु आज 1वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी शासकीकरण नहीं करने के कारण सचिव संगठन व्यथित है और अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं पंचायत सचिव शासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो शासन की समस्त योजनाओं का संचालित और क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने का कार्य करता है सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन की बहुत सारी योजनाएं बाधित होगा साथ ही नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रभार नहीं मिलने से भी पंचायत के सारे कामकाज रूक जाएंगे। जिला मुख्यालय गरियाबंद में ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर, कीर्तन साहू, रोशन साहू, मेघलाल साहू, दिलीप खरे, छबेस्वर ठाकुर गीतेश टेकाम,भरत साहू, शत्रुघन साहू, द्वारिका राठौर, सुभांगी, चंद्रिका नेताम, कीर्तन बघेल, सिवरतन नेताम, लोकसिंह यादव, गोविंद सेन, ललेश साहू, तीजू राम कपिल, तीजू राम चौहान,अजीत नेताम सहित समस्त सचिव साथी हड़ताल स्थल में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनोज गोस्वामी
No Previous Comments found.