सहा. उपनिरीक्षक भूखन लाल कुर्रे का पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर गरियाबंद पुलिस परिवार की ओर से ससम्मान दी गई विदाई ।

गरियाबंद : विदाई एवं सम्मान कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद पुलिस परिवार की ओर से सउनि0 भूखन लाल कुर्रे जी को साल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्हा भेंट किया गया।’को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर, उप पुलिस अधीक्षक गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में सहा0 उप निरीक्षक भूखन लाल कुर्रे का पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर गरियाबंद पुलिस की ओर से साल , श्रीफल, प्रतीक चिन्ह के साथ ससम्मान विदाई एवं सम्मान दिया गया। भूखन लाल कुर्रे ग्राम भटगांव, थाना बिलाईगढ, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला है। जिसका पुलिस विभाग में सन् 1984 में जिला रायपुर में पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था। सन् 2006 में प्र0 आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए साथ ही वर्ष 2013 बेहतर कार्य का प्रदर्शन करते हुए सहायक उप निरीक्षके पद पर पदोन्नत हो कर कार्य कर रहे थे। 24.08.2010 से आज दिनांक तक गरियाबंद जिले के विभिन्न थानों एवं पुलिस लाईन में पदस्थत रह कर अब तक सेवा दिये। अपने सेवा काल के दौरान पुलिस विभाग में ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठता के साथ अपनी सेवा दिये। जिससे गरियाबंद पुलिस परिवार उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
रिपोर्टर : मनोज
No Previous Comments found.