मुख्यमंत्री से मिले कस सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र ध्रुव,क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

गरियाबंद : जिले के ग्राम पंचायत कस के सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र ध्रुव ने रविवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की।मुलाकात के दौरान रविन्द्र ध्रुव ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीण अंचल में बुनियादी सुविधाओं के अभाव, खासकर सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान, रोजगार सृजन और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की मांग भी रखी।

रविन्द्र ध्रुव ने बताया कि ग्राम पंचायत कस अन्तर्गत (कस,सोहागपुर,गंजईपुरी) के ग्रामीण कई वर्षों से मूलभूत समस्याओं का सामना कर रहे हैं। खराब सड़कों और नालियों के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं, पेयजल संकट और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रखे गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरपंच प्रतिनिधि की इस पहल से क्षेत्र की लम्बे समय से लंबित समस्याओं का जल्द समाधान होगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

रिपोर्टर : मनोज गोस्वामी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.