कोसरिया पटेल मरार समाज गरियाबंद द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

गरियाबंद : जिला मुख्यालय मजरकट्टा में आज कोसरिया पटेल मरार समाज, जिला गरियाबंद द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

समारोह में मुख्य रूप से सभापति थानुराम पटेल, उपसभापति सुखराम, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, प्रदेश कार्यकारी एवं राजिम राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, संरक्षक फिरंगी पटेल, भाठीगढ़ राज अध्यक्ष संतोष पटेल, राजिम राज सचिव नारायण पटेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्व पटेल, संरक्षक विनोद पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं राजिम राज जोन प्रभारी लक्ष्मीनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष बसंत पटेल, प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ डेहर पटेल, राजिम राज महामंत्री विष्णु पटेल तथा राजिम राज कोषाध्यक्ष कैलाश पटेल सहित समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के आपसी एकता, संगठन सुदृढ़ीकरण और सामाजिक विकास को लेकर विचार–विमर्श किया गया। दीपावली के अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और समाज में भाईचारे को बढ़ाने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर : मनोज गोस्वामी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.