जिला साहू संघ गरियाबंद का सामाजिक निर्वाचन शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न

गरियाबंद - जिला साहू संघ गरियाबंद का बहुप्रतीक्षित सामाजिक निर्वाचन स्थानीय साहू छात्रावास, गरियाबंद में अत्यंत शांति, सौहार्द एवं पूर्णतः लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। मतदान स्थल पर सुबह से ही समाजजन उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

आपको बता दे कि जिला के कुल 358 मतदाताओं के अपना मताधिकार का प्रयोग किया है

इस चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए 4 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष महिला पद हेतु 2 प्रत्याशी तथा संगठन सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे। शांतिपूर्ण चुनावी माहौल और पारदर्शी प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर युवा चेहरा प्रवीण साहू, ग्राम बेलर निवासी  विश्वास प्राप्त कर विजयी हुए। उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर देवराज साहू, छुरा निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष (महिला) पद पर पुष्पा जगन्नाथ साहू, बोरसी ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार संगठन सचिव पद पर ठाकुर राम साहू, किरवई तथा सुनीति साहू, बहेरपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्वाचन अधिकारी उद्यो राम साहू रायपुर ,एवं चंदशेखर साहू एवं सहयोगियों ने पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया सम्पन्न कराते हुए समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया। चुनाव परिणामों के बाद विजयी पदाधिकारियों का समाजजनों ने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।जिसमें विशेष रूप से कमलेश साहू,जगदीश साहू,नेहरू साहू,अनिल साहू ,प्रकाश साहू,सोमप्रकाश साहू,मोतीराम साहू,पुष्पा साहू,तनु साहू ,इंदु साहू शत्रुघ्न साहू ,राकेश साहू इत्यादि रहे विजय पश्चात नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू ने भगवान राजिम लोचन एवं माता राजिम मंदिर दर्शन कर समाज के सुख शांति हेतु पूजा अर्चना किए।

रिपोर्टर - मनोज गोस्वामी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.