प्रयोग ने गरियाबंद में स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं को किया प्रेरित
गरियाबंद : प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा संचालित सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना के तहत जिला गरियाबंद में स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता कार्यशाला का आयोजन होटल राज गरियाबंद में हुआ जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना समन्वयक एवं प्रयोग के सचिव अरुण भाई कोसरिया पूरब धुरंधर और राजेंद्र सिंह, नूरानी जैन ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया कार्यशाला में अरुण भाई कोसरिया ने परियोजना के प्रमुख गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया गया तथा ग्रामीण युवक यूवतियों को सरकार के एजेंसी से बैंक लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए यह कार्यशाला किया जा रहा है अंताव्यवसायी योजना विभाग के जिला अधिकारी रश्मि गुप्ता ने अंताव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित है जिसका उद्देश्य एस ,टी एस सी लोगों को आर्थिक विकास स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान कर वित्तीय सहायता प्रदान करना इसके लिए विभाग द्वारा बैंक परिवर्तित योजनाएं अनुसूचित जाति के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना अनुसूचित जनजाति के लिए और व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर अन्य योजना इसके अलावा मिनीमाता स्वावलंबन योजना तथा लघु उद्योग सेवा और व्यवसाय के लिए दिया जाता है इसके लिए पात्रता 18 से 50 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता प्रशिक्षण के लिए पांचवी पास अन्य योजना के लिए आठवीं पास इसके अलावा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट फोटो इसका आवेदन में लगाकर जमा कर सकते हैं हरिशंकर ध्रुव जिला व्यापार उद्योग जिला गरियाबंद ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य संस्करण उधम योजना के तहत नए उद्योग लगाने के लिए लोन और सब्सिडी प्रदान करता है जिसमें 15 से 35% तक की सब्सिडी विशेष श्रेणियां के लिए 35% तक तथा विनिर्माण में 50 लाख और सेवा क्षेत्र में 20 लाख तक प्रोजेक्ट पर बैंक लोन मिल सकता है दूसरा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना इन योजनाओं के लिए वेबसाइट पोर्टल पर आवेदन करना होगा जिसमें बैंक अधिकारी और उद्योग अधिकारी मिलकर प्रक्रिया को पूर्ण करता है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 15 से 25% और सेवा के लिए 10 से 20% तक मार्जिन मनी सब्सिडी विशेष श्रेणी में 35% दिया जाता है इस प्रकार सभी योजनाओं का एवं पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया इस कार्यशाला में जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे संस्था द्वारा निरंतर शासन के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एक मंच में हितग्राही और शासकीय विभाग के साथ आपस में संवाद कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले ऐसा प्रयास किया जाता है और कौशल विकास अधिकारी पूरब धुरंधर ने प्रयोग समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित यह परियोजना छत्तीसगढ़ के धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में है जिसके विभिन्न गतिविधियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया इस कार्यशाला में ग्राम आमामोरा नगरार, कुकरार, जैसे वनांचल एरिया के लोग रहे तथा बास बर्तन निर्माण ,मछली पालन, बकरी पालन, टेंट,मोटरसाइकिल, रिपेयरिंग, दोनापत्तल यूनिट तथा मिलेट से बनने वाले प्रोडक्ट का स्वरोजगार करने के लिए तैयार हुए हैं इस कार्यशाला में नूरानी जैन सुनीता कुर्रे, विट्ठल विश्वकर्मा आशीष पटवा, राहुल ध्रुव पारस ध्रुव, पुखराज ध्रुव खरता, रोहित ध्रुव सढ़ौली, जानबाई साहू, चम्पा साहू हरदी ,रवि पाटस्कर, ऋतिक ध्रुव , जगदीश ध्रुव नहरगांव कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया।
रिपोर्टर : मनोज गोस्वामी

No Previous Comments found.