गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण संवर्धन हेतु संचालित ‘वृक्षारोपण महाभियान–2025’ के अन्तर्गत 9 जुलाई को प्रदेश में 37 करोड़+ पौधों के रोपण का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य हरित आवरण में वृद्धि, जलवायु संतुलन की स्थापना तथा जन सहभागिता के माध्यम से पर्यावरण के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सभी थानों,कार्यालयों एवं पुलिस लाइन्स गाजियाबाद (परेड ग्राउण्ड) में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सक्रिय सहभागिता करते हुए छायादार,औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में ‘वृक्षारोपण महाभियान–2025’ के अन्तर्गत “एक पेड़ माँ के नाम”की थीम पर इस वर्ष कुल 9240 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था। जिसे सफल बनाने के लिए पुलिस लाइन्स, थानों एवं कार्यालयों को समुचित संख्या में पौधों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग, मा0 सांसद गाजियाबाद की प्रेरणादायी उपस्थिति में पुलिस लाइन्स गाजियाबाद परेड ग्राउण्ड में विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मा0 सांसद एवं पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध लाइन्स एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
संवाददाता - आशीष मिश्रा
No Previous Comments found.