गाजियाबाद में पत्नी ने पति की जीभ काट दी

गाजियाबाद के मोदीनगर में शादीशुदा कपल के घर एक भयावह घटना ने सनसनी मचा दी। रात के सन्नाटे में पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर उसकी जीभ काट दी। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर है और फिलहाल वह बोलने में असमर्थ है। इस खूनी विवाद ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया। देखिए ये रिपोर्ट Rajasthan News | गाजियाबाद क्राइम: पत्नी ने आधी रात पति की जीभ काटी | UP  Crime News Hindi

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक विवाहिता ने अपने पति पर चाकू से हमला कर उसकी जीभ काट दी। गंभीर हालत में युवक को पहले मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर किया गया।गाजियाबाद के मोदीनगर के संजयपुरी निवासी विपिन (26 साल) की शादी मार्च 2025 में मेरठ के मलियाना निवासी ईशा से हुई थी। परिवार में युवक, उसकी पत्नी और मां गीता रहती हैं। विपिन मोदीनगर में एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता है।पत्नी ने चाकू से काटकर अलग कर दी पति की जीभ, बीते साल हुई थी शादी, यूपी से  आया हैरान करने वाला मामला - India TV Hindi

शिकायत के अनुसार, सोमवार रात को खाना बनाने को लेकर बेटे और बहू के बीच झगड़ा शुरू हुआ। रात करीब 1 बजे, पत्नी ईशा ने रसोई से चाकू लेकर विपिन की जीभ काट दी और उसे फर्श पर फेंक दिया। घायल विपिन रोते हुए मां के पास गया, जिस पर गीता ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।युवक को पहले मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में डॉक्टरों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया।Rajasthan Marital Dispute; Wife Cuts Husband Tongue | Jhalawar News

 डॉक्टरों के अनुसार, विपिन फिलहाल बोलने में असमर्थ है और ऑपरेशन के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। कटी हुई जीभ भी परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।मंगलवार सुबह, पड़ोसियों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली और भीड़ जुट गई।

रसोई से लेकर आई चाकू पत्नी, काट दी पति की जीभ; गाजियाबाद में खाने पर विवाद,  दिया घटना को अंजाम - ghaziabad dispute over food escalated wife losing her  temper cut off

घटना के बाद ईशा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। भीड़ ने उसे कमरे से बाहर निकालकर पीटा, साथ ही ईशा के मायके पक्ष के एक व्यक्ति को भी पीटा गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.