देश के वीर जवान ईश्वर के समान - प्रमोद वर्मा

जखनिया : महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय का 53वॉ बलिदान दिवस समारोह उनके पैतृक गांव ऐमा वंसी एवं जखनिया स्टेशन परिसर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। जखनिया स्टेशन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उo प्रo पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री मुराहु राजभर ने कहा वीर अमर जवान हमारे देश के गौरव हैं, उनका स्थान सबसे ऊपर है। हम सभी को जो देश के लिए बलिदान हुए हैं उनका नमन वंदन करना चाहिए और अपने सैनिकों से देश रक्षा की प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा शहीद राम उग्रह पांडेय ने भारत पाक 1971 की जंग में अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के लिए बलिदान हो गए। उनको मरणोपरांत भारत के द्वितीय सेना के सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। शहीद राम उग्रह पांडेय सहित जो भी हमारे देश के वीर जवान हैं वह किसी ईश्वर से कम नहीं है, क्योंकि ईश्वर तो जन्म देता है, लेकिन वीर जवान सीमा पर खड़े होकर दिन-रात प्रहरी की तरह दुश्मनों से हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं, तब जाकर हम चैन सुकून से इस देश में रह पाते हैं सो पाते हैं। शहीद राम उग्रह पांडेय ने जखनिया के साथ गाजीपुर जनपद का गौरव हमेशा इतिहास के पन्नों में अमर कर गए। वर्मा ने कहा यह श्रद्धांजलि सभा बस आयोजन न बनकर रह जाये हम सभी को इस आयोजन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपने बच्चों को देश सुरक्षा राष्ट्र रक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें और अपने वीर जवानों का साहस बढ़ते रहें, उनका सम्मान करते रहे। गौरतलब हो की सेवा के द्वितीय सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित राम उग्रह पांडेय के शहादत दिवस पर कभी भी सरकारी तंत्र नहीं जागता है, यहां के क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता हमेशा उनकी मूर्ति और पार्क की रंगाई पुताई करते रहते हैं, प्रशासन का उदासीन रवाया रहता है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, पूर्व जिला पंचायत अवधेश यति, हंसराज राजभर, सुधाकर कुशवाहा, रामराज बनवासी, सुनील सिंह, उमाशंकर यादव, प्रशांत सिंह, अजय राय, विनय सिंह, प्रमोद पांडेय, पीयूष सिंह, विपुल सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : हसन खान
No Previous Comments found.