बेलहरी में जल्द शुरू होगा आयुष उपचार सेवा

गाजीपुर : सैदपुर ब्लाक के बेलहरी गांव में लोगों को जल्द ही आयुर्वेदिक और होमियोपैथी इलाज की सुविधा मिलने जा रही है। बेलहरी के साई की तकिया के पास नहर किनारे आयुष विभाग एक अस्पताल का शुभारंभ करने जा रहा है। जहां आयुर्वेद के साथ ही होमियोपैथीक दवाओं की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी। बेलहरी के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी रामगोपाल सिंह की प्रेरणा से गांव के पुराने पंचायत भवन को आयुष विभाग को सहर्ष दान कर दिया गया है। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा को यह भवन दान कर उनसे इस भवन में अस्पताल खोलने का आग्रह किया गया था। ग्रामप्रधान कन्हैया राम ने कहा कि गांव में नया पंचायत भवन बन जाने के बाद आबादी से दूर बने इस पुराने पंचायत भवन में चिकित्सालय खुल जाने से बेलहरी सहित दर्जनभर अन्य गांव के हजारों लोगों को सस्ते और सुगम इलाज का लाभ मिल सकेगा। आयुष विभाग के डीओ डॉ जयंत कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को आयुर्वेदिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए बेलहरी में स्व जंगबहादुर सिंह स्मृति आयुष चिकित्सालय सृजित किया गया है। जहां गोरखा और अठगांवा के आयुर्वेदिक चिकित्सकों की क्रमवार ड्यूटी के साथ ही होमियोपैथी के एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई जा रही है।

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.