बच्चों को मिली प्रदूषणमुक्त और सुरक्षित होली की सीख

गाजीपुर : सैदपुर ब्लाक के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी स्कूल में रंगभरी एकादशी पर बच्चों ने प्रदूषण मुक्त धर्मयुक्त होली खेली। प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने बच्चों को होली पर्व के प्रेम सौहार्द और परंपराओं का ज्ञान दर्शन कराया। प्रिंसिपल डॉ सीमा ने बच्चों को बताया कि होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए हजारों पेड़ों की बलि दे देना गलत है। होली में पेड़ पौधे नहीं, कंडे जलाएंगे। लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडे का अधिकतम प्रयोग किया जाएगा। गाय के गोबर में कीटाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है। होली पर पेड़ काटें नहीं बल्कि परिवार का हर सदस्य एक पौधा लगाए। होलिका दहन का मतलब लकड़ियां जलाकर शकुन पूरा करने से नहीं बल्कि अपने अंदर की बुराइयों को जड़ से मिटाने का है। वृक्ष हमारे मित्र होते हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ये हम सब को ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु देते हैं। बच्चों में पुष्प पंखुड़ियों से होली खेलकर होली के गीत गाये। मिथिलेश कुमार ने बच्चों को केमिकल युक्त रंगों से बचने को बताया। पारंपरिक रंग बनाने और इस्तेमाल करने की सीख दी गई। जबरदस्ती और नाजुक अंगों पर रंग लगाने से मना किया गया। साधना देवी, अंचल, छाया, हिना, शिवम, मनीष और अमित रहे।

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.