ओवर ब्रिज टाइप का दोनों से कपड़े से ढक कर सीमेंटेड गिट्टी बालू के द्वारा मिलाया जा रहा

गाजीपुर - ग्राम बेरुकहीं, थाना- कासिमाबाद, जिला - गाजीपुर में सार्वजनिक RCC सरकारी सड़क के ऊपर ओवर ब्रिज टाइप का दोनों से कपड़े से ढक कर सीमेंटेड गिट्टी बालू के द्वारामिलाया जा रहा है इस संबंध में SDM कासिमाबाद और  SHO कासिमाबाद को भी आवेदन दिया जा चुका है एवं कल दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया तथा तहसीलदार जया सिंह एवं SHO कासिमाबाद महेंद्र सिंह के द्वारा तत्काल निर्माण कार्य बन्द करें तथा सड़क के ऊपर से सेटरिंग को हटाया जाए ऐसा आदेश दिया गया था लेकिन रात में 3 बजे से ही ये लोग अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिये हैं।अभी तक इन लोगों का निर्माण कार्य रुक नहीं रहा है और पुलिस प्रशासन को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है अतः पत्रकार लोगों से आग्रह है कि मौके पर पहुंचकर जो भी अवैध निर्माण काम हो रहा है उसको तत्काल हटवाया जाए और यह दो जो यह दोनों काम करवा रहे हैं वह दोनों व्यक्ति आर्मी से रिटायर हैं। श्रीकांत कुशवाहा, शशिकांत कुशवाहा और इन लोगों के पास बंदूक भी है गोली बंदूक मारने की पूरे गांव वालों को धमकी भी दे रहे हैं आप सब सम्मानित लोगों से आग्रह है कि इस बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाए और मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए यह अवैध कार्य रुकवाया जाए जिससे गांव में शांति व्यवस्था कायम हो सके।

संवादाता रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.