गाजीपुर के लाल प्रत्यूष राय का खेलो इंडिया में जलवा, क्षेत्र में खुशी की लहर

गाजीपुर : सैदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सौरी के होनहार खिलाड़ी प्रत्यूष राय, पुत्र अवनी कुमार राय, ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। खेल प्रतिभा को नई उड़ान देते हुए प्रत्यूष का चयन प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हुआ है। प्रत्यूष की इस उपलब्धि से उनके गांव सौरी समेत पूरे शादियाबाद थाना क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बताया जा रहा है कि प्रत्यूष राय ने अपनी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति जुनून के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। प्रत्यूष राय की इस सफलता पर गांव के बुजुर्गों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि वह आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

रिपोर्टर : हसन खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.