विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में स्वपनिल का चयन

गाजीपुर : गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के एक और ताईक्वांडो खिलाड़ी ने विश्वस्तर पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी का नाम रौशन किया है। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज दर्जनों खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे है। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में प्रशिक्षण प्राप्त ताईक्वांडो खिलाड़ी स्वपनिल सिंह का चयन सयुंक्त अरब अमीरात के फुजेरा सहर में आयोजित विश्व कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है । 9 से 14 मई तक यू.ए.ई. के फुजेरा में आयोजित इस विश्व चैम्पियनशिप में स्वपनिल बालकों के 65 किग्रा भार वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे । स्वपनिल सिंह के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वपनिल के इस सफलता ने वर्ष 2020 में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के छात्रावाश को ज्वाइन किया और वो एक मेहनती व अनुशाषित खिलाड़ी रहा है। स्वपनिल ने कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं और सानदार खेल के प्रदर्शन को देखते हुवे भारतीय थल सेना के अधिकारियों ने स्वपनिल का चयन आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी के नासिक सेंटर के लिए कर लिया । श्री सिंह ने बताया कि यूँ तो पिछले माह हुवे राष्ट्रीय कैडेट ताईक्वांडो प्रतियोगिता के 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर स्वपनिल ने पहले ही विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी दावे दारी को पक्का कर लिया था परंतु विगत एक माह से चंडीगढ़ में चल रहे इंडिया कैम्प में फाइनल चयन प्रक्रिया बाकी थी। दो दिन पहले हुवे फाइनल सलेक्सन में भारतीय टीम के अधिकारियों ने स्वपनिल सिंह का नाम अब भारतीय टीम के लिए चयनित कर लिया है । इस समाचार के मिलते ही गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर सहित सहित छेत्र के कैथवलिया गाँव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्वपनिल सिंह के पिता अभय सिंह टेनि ने कैथवलिया गाँव मे मिठाईयां बंटवाई और कहा कि इस सफलता का पूरा श्रेय गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक और ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह को जाता है क्योंकि उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के कारण ही यह सम्भव हो पाया है । उधर स्वपनिल के भारतीय टीम में चयन की खबर से प्रसन्न जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि इस अकादमी के पंकज यादव, अभिषेक यादव, विनय कुमार, हर्ष सिंह, ऋषीता राय, ऋषी राय, बिपूज कुशवाहा, अरबाज खांन जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पहले भी विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है और अब स्वपनिल सिंह के भारतीय टीम में चयनित होने पर गर्व की अनुभूति हो रही है । इस अवसर पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन मुकेश सिंह , सचिव अब्दुल मलिक खांन, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय और क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय सहित कई खेल प्रेमियों ने कोच अमित कुमार सिंह व स्वपनिल के पिता अभय सिंह को बधाइयाँ दीं ।

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.