DM के निर्देश पर सिहोरी पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हल कराया मामला,प्रधान प्रतिनिधि ने लेखपाल के खिलाफ दी थी तहरीर

नंदगंज : बीते दिनों क्षेत्र के सिहोरी में सार्वजनिक नाली निर्माण के दौरान लेखपाल द्वारा उसे तोड़वाने के बाद उपजे विवाद का आखिरकार निस्तारण हो गया। मौके पर जाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विवाद हल कराया। सिहोरी के पश्चिमी दलित बस्ती में प्रधान द्वारा सार्वजनिक नाली बनवाई जा रही थी। जिस पर गांव के सुरेश राम ने आपत्ति की थी। उसी के लेकर प्रधान व सुरेश के बीच विवाद था। आरोप था कि सुरेश की प्रशासनिक पकड़ होने के चलते वो इस तरह की आपत्ति करता रहा। बीते दिनों मामला सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंचा, जिसके बाद आवश्यक शर्तों के साथ नाली निर्माण को कहा गया। नाली बनी लेकिन मौके पर जाकर हलका लेखपाल ने सरकारी धन से बनी नाली को खड़े होकर तोड़वा दिया। जब प्रधान प्रतिनिधि ने पूछा तो लेखपाल ने कह दिया कि एसडीएम ने मौखिक आदेश दिया है। इसके बाद प्रतिनिधि ने लेखपाल के खिलाफ सरकारी धन नुकसान करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दे दी। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने सदर विधायक जैकिशुन साहू व जिलाधिकारी को नाली निर्माण के बाबत प्रार्थनापत्र देकर पूरी बात बताई। जिसके बाद डीएम ने सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मौके पर जाकर मामले का निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड सहित नायब तहसीलदार, एसओ व लेखपाल मौके पर पहुंचे और अंडरग्राउंड नाली निर्माण को कहा। जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने बीते 23 मई को लेखपाल द्वारा लिखवाए गए लिखित सहमति पत्र का हवाला देकर कहा कि नाली पर ढक्कन लगवा दिया जाएगा। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सहमति देकर विवाद को हल करा दिया। साथ ये भी निर्देश दिया कि जिस तरफ से दूसरे पक्ष के सुरेश राम की भैंस को निकलना है, उस तरफ कुछ दूरी तक मजबूती से निर्माण का निर्देश दिया। सुरेश राम को निर्देशित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सख्ती से कहा कि पीडब्ल्यूडी की जितनी जमीन पर मिट्टी डालकर उसने अवैध कब्जा किया है, वहां से अपनी मिट्टी हटाकर 3 दिनों के अंदर कब्जा हटा ले। साथ ही लेखपाल को आदेशित करते हुए कहा कि अगर 3 दिनों में सुरेश द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता है तो सड़क के बीच से नापी कराकर जेसीबी से खुद ही कब्जे को हटवाया जाए। बुधवार की दोपहर 2 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मामले को हल करा दिया गया है।

रिपोर्टर : हसन 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.