अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन

गाजीपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एकत्र होकर योगाभ्यास किया और सभी को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम से हुई, जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने उपस्थितजनों को विभिन्न योगासन सिखाए और उनके लाभों की जानकारी दी। इस आयोजन का उद्देश्य मानसिक शांति, शारीरिक स्वास्थ्य और आत्मिक संतुलन को बढ़ावा देना रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए योग को जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया और यह संदेश दिया कि “योग सिर्फ व्यायाम नहीं, एक जीवन जीने की कला है।”
रिपोर्टर : हसन
No Previous Comments found.