अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 बाइकें और 2 तमंचे बरामद

गाजीपुर : थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें, दो देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

बिलैचिया मोड़ तिराहा के पास मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिट्टू कुमार (20 वर्ष), निवासी बहलीपुर, थाना सराय लखंसी, मऊ, नफीस अंसारी (18 वर्ष), निवासी शेखपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर,  रवि कुमार बिन्द (23 वर्ष), निवासी चकिया, थाना सुहवल, गाजीपुर है।

 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:

तीनों आरोपियों ने गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़ व बिहार से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। चोरी की गई गाड़ियों का नंबर और चेचिस नंबर मिटाकर वे उन्हें पहचान से बाहर कर देते थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइकों से वे अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते थे।
अंधऊ हवाई पट्टी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गईं नौ अन्य बाइकों की भी बरामदगी हुई।

दर्ज मुकदमा:

आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 456/2025 धारा 317(2)(4)(5), 319(2), 318(4) BNS व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली मय हमराह शामिल रहे।

रिपोर्टर : हसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.