गुलाम गौस के उपस्थिति में निकाली गई ताजिया

गाजीपुर - खानपुर मोहर्रम का आयोजन रविवार को पूरे क्षेत्र में किया गया इस दौरान सभी ने हजरत साहब को याद करते हुए मातम मनाया है इसी क्रम में खानपुर में मोहर्रम का आयोजन हुआ जहां पैगंबर इस्लाम हजरत साहब के 89 सौदा कर्बला हजरत इमाम हुसैन वह उनके जानिसार साथियों के शहादत की याद में लोगों ने मातम किया । इस दौरान भी सीना जानी करते हुए मातम किया और हजरत साहब की शहादत को याद किया मोहर्रम के दौरान पूरे बाजार में ताजिया निकाल गया और उन्हें कर्बला में ले जाकर ठंडा किया गया सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी साथ रहे। इस मौके पर गुलाम गौस,अब्दुल कलाम, मोहसिन अंसारी, शाहबाज,सद्दाम,अब्दुल लतीफ अब्दुल साबिर,तौफीक, शहाबुद्दीन,मीर हसन,इब्ने अली, नसीम सुभानी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - गोविन्द कुमार
No Previous Comments found.