भुडकुडा थाना क्षेत्र के रईसपुर गांव से है जहां चंद्रभान चौहान के द्वारा घर बनाया जा रहा था तभी कुछ लड़के फोर व्हीलर और बाइक से आते हैं और मांरने की धमकी

गाज़ीपुर : जिले के भुडकुडा थाना क्षेत्र के रईसपुर गांव से है जहां चंद्रभान चौहान के द्वारा घर बनाया जा रहा था तभी कुछ लड़के फोर व्हीलर और बाइक से आते हैं और मांरने की धमकी देने लगते हैं घर बना रहे चंद्रभान चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाला हु इसी बात को लेकर 2 महीने पहले हेमंत यादव से मेरी लड़ाई हो गई थी क्योंकि वह भी प्रत्याशी हैं हेमंत यादव ने मुझसे कहा कि मैं चुनाव नहीं लाडू जब मैंने उसकी बातों को नहीं माना तो उसने मुझसे लड़ाई करना शुरू कर दिया इस पुरानी रंजिश को लेकर आज मैं घर बना रहा था तभी अपने साथियों के साथ हेमंत यादव आया और मुझे मारने पीटने की धमकी देने लगा मुझे दौडाया और मैं वहां से भाग गया मगर वहीं पर मौजूद मेरी चार पहिया गाड़ी थार खड़ी थी आरोप लगाते हुए चंद्रभान चौहान ने कहा की इन लोगों ने मेरी थार गाड़ी के चारों पहियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया आरोप लगाया कि हेमंत यादव असलहा लेकर आए थे मारने की नीयत से अब चंद्रभान चौहान की बातों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है फिलहाल चंद्रभान चौहान के द्वारा शादियाबाद थाने में दोषियों के खिलाफ तहरीर दी गई है
रिपोर्टर : हसन खान
No Previous Comments found.