विश्व आत्महत्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के आदेश व दिशा निर्देश पर संयुक्त रूप से आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विश्व आत्महत्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य विभाग से मनो- सामाजिक परामर्शदाता डॉ गौरव गिरी द्वारा आत्महत्या पर रोकथाम व बचाव हेतु स्कूल के बच्चों को आवश्यक जानकारी देते हुए मानसिक विकार चिंता तनाव संबंधी  समस्याओं के प्रबंधन व रोकथाम पर जानकारी दी गई साथ ही टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर अपनी समस्या पर दूरभाष द्वारा वे 24x7 सहायता प्राप्त कर सकते है ।  महिला कल्याण विभाग की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति द्वारा बाल विवाह ,बाल अपराध  पोक्सो ,घरेलू हिंसा ,दहेज उत्पीड़न , महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न , वन स्टॉप सेंटर , विशेष दत्तक ग्रहण इकाई , वह अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में एवं चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह द्वारा समस्त हेल्पलाइन नंबर्स चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्य प्रणाली के विषय में बच्चों को जानकारी से उनका ज्ञान वर्धन किया गया जिसमें विद्यालय से प्रधानाचार्य श्री कन्हैया लाल व विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे । दिनांक 10.9.2025 से  17.9.25 तक  स्वास्थ्य विभाग की मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा आत्महत्या रोकथाम और बचाव पर जनपद के विद्यालयों में पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों विभागों द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाएगी और महिला कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं इत्यादि के विषय में जानकारी दी जाएगी ।

रिपोर्टर : रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.