धोखे से शादी, झाड़-फूंक और ओझैती करने वाले कोतवाली के चौकीदार पर FIR दर्ज

गाजीपुर - जिले में कानून की रखवाली करने वाला ही जब कानून तोड़ने लगे तो आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। शहर कोतवाली के चौकीदार अर्जुन पासवान, जो झाड़-फूंक और ओझैती करता है, पर गंभीर आरोप हैं कि उसने धोखे से शादी कर एक महिला का शारीरिक शोषण, मारपीट और जबरन घर से भगाने का मामला सामने आया है। भभुआ, बिहार की रहने वाली एक महिला ने बताया कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर बीते 16 जनवरी 2024 को अपने घर में कुछ महिलाओं की मौजूदगी में वरमाला डालकर शादी की। बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और कई अन्य महिलाओं के साथ भी धोखे से शादी कर उनका शोषण कर चुका है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी रोज शराब पीकर आता, मारपीट करता और जबरन शारीरिक संबंध बनाता। विरोध करने पर उसने कान का गहना और मंगलसूत्र छीनकर घर से निकाल दिया और धमकी दी कि कहीं भी जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता। सबसे गंभीर सवाल तो यह है कि आरोपी कोतवाली में चौकीदार है, इसलिए पीड़िता की शिकायतें थाना स्तर पर लगातार अनसुनी की जा रही हैं। पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत को भी पुलिस ने दबाव डालकर दबा दिया।
आरोप है कि बीते 6 अक्टूबर को आरोपी ने पुनः पीड़िता को मारपीट कर घर से भगा दिया। अब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल उठता है कि जब वर्दी के पीछे बैठा चौकीदार ही झाड़-फूंक और ओझैती करता हुए अत्याचार करे, तो आम जनता की सुरक्षा किससे सुनिश्चित होगी। फिलहाल कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्टर - हसन
No Previous Comments found.