गाज़ीपुर में उ.प्र.दिवस-2026 की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

ग़ाज़ीपुर : जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि जनपद में 24 से 26 जनवरी 2026 तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के साथ उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी विभाग अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर उन्हें आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस-2026 की थीम “विकसित उत्तर प्रदेश – विकसित भारत” निर्धारित की गई है। सभी विभागों को इसी थीम पर आधारित प्रदर्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं एवं रोड शो आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि
23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती,

24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस-2026,

25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस / मतदाता जागरूकता दिवस तथा

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद–एक उत्पाद (ODOP) योजना के अंतर्गत जनपद के शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए तथा स्टॉलों पर उत्पादों के विक्रय की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि—
उद्योग एवं अवस्थापना विभाग द्वारा स्टार्टअप एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस,
इन्वेस्ट यूपी द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी,
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रगतिमान उत्तर प्रदेश,
गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति,
संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान गैलरी एवं संविधान का अमृत काल,
नगर विकास विभाग द्वारा कुंभ,
संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की कला, संस्कृति एवं इतिहास,
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी,
समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा,
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी एवं वर्चुअल टूर का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी विशिष्ट प्रतिभाओं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उत्कृष्ट महिलाओं, संस्कृति एवं कला जगत की हस्तियों तथा खेल विभाग के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाए।

इसके साथ ही नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग को 12 से 23 जनवरी 2026 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, सहायक पर्यटन अधिकारी आर.के.मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रामू चौरसिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.