वन ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य को लेकर गाज़ीपुर में सर्वेक्षण की तैयारी, कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक

ग़ाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से जनपद गाज़ीपुर में नियोजन विभाग द्वारा कराए जाने वाले पी.एल.एफ.एस. एवं आशुष सर्वेक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार स्थित रायफल क्लब में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने की।

बैठक में बताया गया कि जुलाई 2025 से जून 2026 तक चलने वाले इस सर्वेक्षण के अंतर्गत रोज़गार एवं बेरोज़गारी के आंकड़े, साथ ही अनिगमित क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं गैर-पंजीकृत संस्थानों से संबंधित तथ्य एकत्र किए जाएंगे। इन आंकड़ों के माध्यम से जनपद की आर्थिक गतिविधियों को प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सम्मिलित किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे सर्वेक्षकों को सही, पूर्ण एवं पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराएं,जिससे भविष्य में सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं के निर्माण में सहयोग मिल सके।

बैठक में चन्द्रशेखर प्रसाद (जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी), उपायुक्त उद्योग,सहायक निदेशक कारखाना,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,सहायक श्रमायुक्त,जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रामू चौरसिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.