3378 बूथों पर 18 जनवरी को पढ़ी जाएगी मतदाता सूची, बीएलओ करेंगे सत्यापन, दावे-आपत्तियां होंगी दर्ज

गाज़ीपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गाज़ीपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां 18 जनवरी 2026 को जिले के 3378 मतदेय स्थलों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा पढ़ी जाएंगी।

अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस दौरान मतदाता सूची में दर्ज नामों का मौके पर सत्यापन किया जाएगा। साथ ही पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रारूप-06 (नया नाम जोड़ने), प्रारूप-07 (नाम विलोपन) एवं प्रारूप-08 (संशोधन/स्थान परिवर्तन) पर दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी। इसके लिए सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में निर्धारित प्रारूप उपलब्ध करा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। इस अवधि में 17 जनवरी, 18 जनवरी, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे 18 जनवरी को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची के पठन के समय अपनी प्रविष्टियों का अवलोकन करें। पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने,अपमार्जन कराने अथवा नाम-पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार के लिए निर्धारित प्रारूप भरकर सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए है कि वे 18 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा अनुपस्थित,स्थानांतरित,मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची पढ़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर : रामू चौरसिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.