17 जनवरी 2025 को विकास भवन सभागार में होगी ई—लाटरी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश शासन के सुसंगत शासनादेशों में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना पार्ट-2 एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्डयू योजना पार्ट-3 में कृषकों के चयन हेतु ई-लॉटरी की व्यवस्था की गयी है। कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश (अभियन्त्रण अनुभाग) कृषि भवन लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में इच्छुक लाभार्थी / कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष दिनांक-17.01.2025 को अपराह्न 01:00 बजे से विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में सम्पादित किया जायेगा। उप्र कृषि निदेशक गाजियाबाद द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गयी कि तत्क्रम में जनपद के आवेदन करने वाले लाभार्थी/कृषकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक-17.01.2025 को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में अपराह 01:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे ई-लाटरी की प्रक्रिया एवं परिणाम से आप अवगत हो सकें।

रिपोर्टर : प्रमोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.