जनपद गाजियाबाद में 175 एकड़ में बना सिटी फॉरेस्ट पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है

गाजियाबाद : आपको बताते चलें जनपद गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन के पास हिंडन नदी के किनारे 175 एकड़ में बना सिटी फॉरेस्ट पार्क उत्तर प्रदेश सरकार ने कई करोड़ रुपए खर्च करके बनाया है यह पार्क जीडीए के उद्यान विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का शिकार हुआ सिटी फॉरेस्ट पार्क एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं की कोई भी हरा पेड़ कटना नहीं चाहिए वहीं दूसरी ओर देखने को मिला है सिटी फॉरेस्ट में हजारों पेड़ पानी न मिलने से सूख चुके हैं कई वर्षों से कर्मचारियों ने ना पेड़ों में पानी दिया और ना ही कोई साफ सफाई की इसकी जानकारी जब गाजियाबाद के सी न्यूज़ संवाददाता आशीष मिश्रा ने जीडीए के अधिकारी तरनी सिंह को फोन के माध्यम से अवगत कराया तो तरणी सिंह ने कहा लगभग 1 वर्ष से हालत खराब चल रही है कोई टेंडर नहीं उठा है इसलिए डेवलपमेंट नहीं हो पा रहा है हालत खराब है पार्क की जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है जल्द से जल्द पार्क में जो व्यवस्थाएं खराब है उनको सही करने के काम किया जाएगा अब सवाल यह उठता है जब अधिकारी ही कह रहे हैं की 1 साल से पार्क की हालत खराब है तो आप सोच सकते हैं ऐसे पार्क की क्या हालत होगी और वहां पर लगे पेड़ पौधों की क्या हालत होगी जीडीए के कर्मचारियों की वजह से पार्क में सुख रहे पेड़ पौधे जिनको नहीं मिल रहा पानी अब देखना यह है की खबर चलने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है या इसी तरह से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर पानी फेरा जाएगा और हजारों लगे पेड़ इसी तरीके से बिना पानी के सूखते रहेंगे।
संवाददाता : आशीष मिश्रा
No Previous Comments found.