हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर (पिंकी भैया) ने रिबन काटकर शिविर का किया शुभारंभ

गाजियाबाद : प्रजापती कावड़ सेवा शिविर का भव्य आयोजन लगातार 31 वर्षों से प्रतिवर्ष प्रजापती कावड़ सेवा शिविर शिव भक्तों की सेवा करता आया है,आपको बताते चलें जनपद गाजियाबाद भोपुरा गगन विहार में लगातार 31 वर्षों से प्रजापती कावड़ सेवा शिविर के द्वारा शिव भक्तों की सेवा का लाभ उठाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ सेवा शिविर में शिव भक्तों का स्वागत सत्कार प्रारंभ हो चुका है यह शिविर जब तक शिव भक्तों की सेवा में लगा रहेगा जब तक शिव भक्त जल हरिद्वार से लाकर अपने-अपने नजदीकी मंदिरों पर नहीं चढ़ा देंगे तब तक यह शिविर सेवा में निरंतर लगा रहेगा।
आप को बताते चलें प्रजापती कावड़ सेवा शिविर की शुरुआत आज से 31 वर्ष पूर्व स्वर्गीय श्री लख्मीचंद प्रजापती (प्रधान जी) के द्वारा किया गया था जब से लेकर अब तक लगातार श्री लख्मीचंद प्रजापती के बेटे विष्णु कुमार प्रजापति एवं मोनू कुमार प्रजापति एवं भोला प्रजापति (भोला भाई भोपुरा) के द्वारा लगातार संचालन किया जा रहा है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष( पिंकी भैया) अमित प्रजापति एवं श्रवण चंदेल निगम पार्षद बीजेपी चतर सिंह प्रजापति एवं सुधीर बघेल एडवोकेट सुमित सूद रामपाल हर्ष प्रधान कपिल प्रजापति संदीप प्रजापति विष्णु कुमार मोनू कुमार भोला भाई नवरत्न भाई आर्यन देव प्रजापति प्रेम कुमार प्रजापति विनीत एक क्रांति आशीष आजाद भोला करावल नगर बिट्टू रोबिन भाई राकेश गोस्वामी गोविंद शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : आशीष मिश्रा
No Previous Comments found.