इंदिरापुरम ज्ञान खंड प्रथम देसी शराब की दुकान पर लगातार बेची जा रही ओवर रेट में शराब

गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद के महालक्ष्मी गार्डन खोड़ा कॉलोनी देसी शराब की दुकान एवं इंदिरापुरम ज्ञान खंड प्रथम देसी शराब की दुकान पर लगातार बेची जा रही ओवर रेट में शराब । अवकारी विभाग की लापरवाही से देशी शराब के संचालक बेच रहे है ओवर रेट में शराब मामला महालक्ष्मी गार्डन खोड़ा कॉलोनी देशी शराब इंदिरापुरम ज्ञान खंड प्रथम का जहां पर संचालको द्वारा ग्राहक को ₹75 का क्वार्टर ₹80 में बेचा जा रहा है ग्राहक द्वारा जब संचालक से कहा गया की ये तो 75 रुपए का क्वार्टर है संचालक ने ग्राहक से कहा दिन में 75 का है शाम को 6:00 बजे से 80 का ही मिलता है इस तरीके से चल रहा कालाबाजारी का खेल मामला संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही।
रिपोर्टर : आशीष मिश्रा
No Previous Comments found.