निगम पार्षद ओमपाल भाटी को क्षेत्रीय लोगों ने दिया ज्ञापन

गाजियाबाद : आपको बताते चलें जनपद गाजियाबाद भोपुरा कुटी की गली न0 6 की सड़क और नालियों की हालत गंभीर होने की वजह से क्षेत्रीय जनता को काफी आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्रीय लोगों का या आरोप है कि गली का गंदा पानी सड़क पर भरे होने की वजह से सभी को निकलने में परेशानी हो रही है और अधिक से अधिक बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है इन सभी समस्याओं को देखते हुए - भोला भोपुरा, अमित कश्यप गौ सेवक प्रमुख HRD , बबलू , राकेश , राम अवतार कश्यप , छोटे , आदि लोगों की मौजूदगी में निगम पार्षद ओमपाल भाटी को दिया प्रार्थना पत्र जिस पर निगम पार्षद ओमपाल भाटी ने सभी को आश्वासन दिया कहा की सभी समस्याओं को संज्ञान में लिया जाएगा और जल्द समस्या का समाधान होगा.
रिपोर्टर : आशीष मिश्रा
No Previous Comments found.