इस जगह बर्तन तोड़ने के बाद शुरू होता है रिश्ता
अपने अक्सर जगहों पर अलग अलग तरह के रीती रिवाज़ देखे होंगे. कुछ रिवाज़ ऐसे होते हैं जो बेहद अजीब होते हैं. लेकिन लोग इन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते हुए आते हैं. देखा जाये तो ये किसी न किसी चीज का संकेत होता है. किसी के जन्म लेने से लेकर उसकी मृत्यु तक कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जो हर जगह से बिलकुल अलग होती हैं. वहीं अगर बात करे शादी की तो अक्सर शादी के समय लड़की के घरवाले नवविवाहित जोड़े को अपनी नयी गृहस्ती शुरू करने के लिए तरह तरह की चीजें देते हैं ओर शादी में शामिल होने वाले लोग भी जोड़े को उनकी ग्रहस्ती की चीजें देते हैं, जैसे उन्ही में आते हैं बर्तन. लेकिन अगर कोई आपके दिए हुए बर्तन तोड़कर चला जाये तो? आपको भूरा लगना लाज़मी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही रिवाज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अलग है.
शादी के समय होने वाली कई सारी रीती और रिवाज़ ऐसे हैं जिनका अर्थ लोगों को शायद ही पता होगा. लेकिन काफी समय से चली आ रही ये रिवाज़ लोगों पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं. हालाँकि कई लोग इन रिवाजों का सही अर्थ जानते भी हैं. ये रिवाज़ लोगों के नए सफ़र को शुरू करने में बड़े कामगर होते हैं. ऐसा ही कुछ जर्मनी में भी किया जाता है. दरअसल जर्मनी में होने वाली शादी के दौरान नवविवाहित जोड़े को बर्तन को ज़मीन पर पटक पटक कर तोडना होता है. कहते हैं की इससे उनके नए सफ़र की शुरुवात अच्छी होती है. माना जाता है यह एक तरीके से नई जिंदगी शुरू करने जा रहे जोड़े की परीक्षा होती है, जो उनके आने वाले जीवन में काम आता है.
No Previous Comments found.