शहीद जवानों के परिजनों को दिवाली फराल का वितरण गडचिरोली में मा. अपर पुलिस महानिरीक्षक (विशेष कार्रवाई) डॉ. छेरिंग दोरजे की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न

गडचिरोली : जो नक्सलवाद की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है, वहीं के बहादुर पुलिस जवानों ने माओवादियों से लड़ते हुए अपने साहस और पराक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब तक जिले में विभिन्न सुरक्षा बलों के कुल 213 जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। इन्हीं शहीद जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके परिवारों के साथ दिवाली का आनंद साझा करने के उद्देश्य से आज गडचिरोली पुलिस विभाग की ओर से ‘दिवाली फराल वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा. अपर पुलिस महानिरीक्षक (विशेष कार्रवाई) डॉ. छेरिंग दोरजे, पुलिस उप-महानिरीक्षक (गडचिरोली रेंज) श्री अंकित गोयल, तथा पुलिस अधीक्षक गडचिरोली श्री नीलोत्पल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. छेरिंग दोरजे ने शहीद जवानों के परिजनों से संवाद करते हुए उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा “गडचिरोली पुलिस के जवान अत्यंत वीरता से माओवाद का मुकाबला कर रहे हैं। शहीद जवानों के बलिदान के कारण ही आज यह जिला माओवादमुक्त होने की दिशा में अग्रसर है। शहीदों के परिवार हमारे अपने परिवार जैसे हैं, और महाराष्ट्र पुलिस सदैव उनके साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी।” इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी उपस्थित शहीद परिवारों से भेंट की, उनकी समस्याएँ जानीं और अपने हाथों से दिवाली फराल भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुलराज जी. सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची देशभक्ति है, और उनके परिवार कभी अकेले नहीं हैं — पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है।

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम 


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.