नगर के हृदय स्थल पर शिवभक्तों के लिए भंडारा — सैकड़ों ने ग्रहण किया प्रसाद

घरघोड़ा - श्रावण मास के पावन अवसर पर, सोमवार 28 जुलाई 2025 को नगर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के समीप स्थित शिव मंदिर में दिव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भोलेनाथ की कृपा से संपन्न इस भक्ति-पूर्ण कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री महेंद्र चौधरी (चौधरी ट्रेडर्स) के सौजन्य से सम्पन्न हुआ,जिसमें दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। सावन के तीसरे सोमवार को आयोजित इस भंडारे में नगरवासियों सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में सेवा, श्रद्धा और सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला। आयोजन समिति और श्री चौधरी जी ने समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी तरह धार्मिक आयोजनों से जुड़ने का आग्रह किया।

रिपोर्टर - सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.