ACBI की सिकायत पर एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित*
गाजीपुर : वाराचवर करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक महिला को थाने मे बुरी तरह पीटे जाने को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो गाजीपुर द्वारा एसपी से शिकायत किए जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ईरज रजा ने आरोपी सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आपको बताते चलें कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपा निवासी घुनिया देवी पत्नी ओमप्रकाश बिन्द को पिछले दिनों करीमुद्दीनपुर पुलिस घर से उठाकर ले गई। तथा थाने ले जाकर बंद कमरे में मारपीट कर घायलावस्था में थाने के बाहर छोड़ दिया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। पीड़िता के भाई रामदरस बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामधारी बिन्द निवासी बढ़ईपुर थाना कासिमाबाद ने शिकायती पत्र के माध्यम से एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया गाज़ीपुर को अवगत कराया। जिसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो आफ इंडिया गाजीपुर के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दे दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ईरज रजा ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर पुलिस विभाग मे फैल रहे भ्रष्टाचार से क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रिपोर्टर : रमेश यादव

No Previous Comments found.