आपात स्थिति से निपने के लिए पैरामेडिकल कर्मियों को मिला बीएलएस तकनीक का प्रशिक्षण
गिरिडीह : गिरिडीह समाहरणालय सभागार में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम बीएलएस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट बीएलएस एक अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक कौशल है, जो आपात परिस्थितियों जैसे हृदय गति का रुकना, दम घुटना व अन्य गंभीर परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मदद करता है। सही समय पर की गयी कार्रवाई, पेशेवर चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले, किसी की भी प्राण बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। जिसके तहत स्कूल व कॉलेज के छात्रों, सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों तथा आसपास के गांवों के समुदाय के सदस्यों को बीएलएस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि वे आपात स्थितियों में आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें। आपात स्थितियां कभी भी और कहीं भी उत्पन्न हो सकती हैं, ऐसे समय में त्वरित व सही प्रतिक्रिया जीवन बचाने में निर्णायक भूमिका निभाती है l बीएलएस प्रशिक्षण न केवल लोगों को जीवन रक्षक सहायता देने में सक्षम बनाता है, बल्कि प्रशक्षित प्रथम प्रतिक्रिया देने वालों की संख्या बढ़ाकर समुदाय की क्षमता को भी मजबूत करता है। यह आपात स्थिति व पेशेवर चिकित्सा सहायता के बीच के समय को कम करता है, जिससे जीवन बचाने की संभावना बढ़ जाती है।
● बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) क्या है?
बीएलएस एक आपातकालीन चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो व्यक्तियों को गंभीर परिस्थितियों के दौरान जीवन रक्षक तकनीकों का प्रदर्शन करने के कौशल से लैस करता है। इसमें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन सीपीआर, वायुमार्ग प्रबंधन, और हृदय गति रुकने, दम घुटने और श्वसन संकट के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया शामिल है।
● बीएलएस ट्रेनिंग के महत्व :-
तत्काल प्रतिक्रियाः बीएलएस ट्रेनिंग से पैरामेडिकल स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने में मदद मिलती है।
जीवन बचाने में मददः- बीएलएस तकनीकों का उपयोग करके आपातकालीन स्थिति में किसी भी व्यक्ति के प्राण बचाऐ जा सकते है। पेशेवर विकासः बीएलएस ट्रेनिंग पैरामेडिकल स्टाफ के पेशेवर विकास में योगदान करती है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सभी ओटी असिस्टेंड के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोरण्डा, राजधनवार के सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी तथा ए.एन.एम./सभी पारामेडिकल कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे l
रिपोर्टर : अमित कुमार

No Previous Comments found.