हैदराबाद प्रवासियों को मिलेगी एंबुलेंस सुविधा, जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने की घोषणा

गिरिडीह : झारखंड एकता समाज के 8वें स्थापना दिवस पर भावुक हुए प्रवासी, जमुआ ओर देवरी विधायक का जताया आभार हैदराबाद में रह रहे झारखंड प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड एकता समाज के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने प्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मंगलवार को हैदराबाद के एरागड्डा स्थित विक्टोरिया गार्डन में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं विधायक मंजु कुमारी ने कहा कि, “प्रवासियों की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं। कई वर्षों से आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की आवश्यकता की बात प्रवासी भाई बहन उठाते रहे हैं। मैं अपनी विधायक निधि से एंबुलेंस प्रदान करूंगी, ताकि किसी भी संकट की घड़ी में किसी को असहाय न होना पड़े।” उनकी इस घोषणा का उपस्थित सैकड़ों प्रवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत केक काटकर एवं अतिथियों के सम्मान से हुई। कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो भी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने प्रवासियों के संगठनात्मक एकता और सामाजिक जागरूकता की प्रशंसा की। इस अवसर पर झारखंड एकता समाज के अध्यक्ष जीत यादव सहित संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य प्रकाश यादव, अरविंद यादव, परमेश्वर यादव, विकास यादव, राजेश यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, मदन दास, पंकज कुमार, सुमित यादव, पवन यादव, प्रकाश पुजारी, पिंटू यादव, हिमांशु गुप्ता, अजय मंडल, नरेश यादव आदि मौजूद थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड एकता समाज की समर्पित टीम की भूमिका सराहनीय रही। समारोह ने न सिर्फ प्रवासियों को एक मंच पर जोड़ा, बल्कि एकजुटता और सहयोग का भाव भी प्रकट किया।

रिपोर्टर :आशीष भदानी जमुआ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.