महिला कॉलेज में शोक सभा कर दो मिनट का रखा मौन

गिरिडीह - श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय सभागार में आज 06 अगस्त को राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री सह मौजूदा राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया। शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को ही हुआ था। प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के एक मज़बूत स्तंभ ही नहीं बल्कि वह भारत के एक प्रखर जननायक थे। उन्होंने हमेशा आदिवासी समाज, किसानों और मजदूरों के हक और अधिकार के लिए आवाज उठाया। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि ईश्वर उनकी शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
इस श्रद्धांजलि सभा में
डॉ. के.एन शर्मा. डॉ. मनीषा रतन होरो, प्रो रेणुका साहू, डॉ आतिश रंजन, प्रो पूनम प्रभा, प्रो दीपिका, प्रो नम्रता तिर्की, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ ज्योति चौधरी तथा महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राएं शामिल रहे l
रिपोर्टर - अमित कुमार
No Previous Comments found.