छ: दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल पूरी तरह तैयार

गिरिडीह  : में सीबीएसइ क्लस्टर (III) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल 11 अगस्त से आगाज की जाएगी, इसके लिए गिरिडीह में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा सारी तैयारयां पूरी कर ली गई है l

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आगामी 11अगस्त सोमवार से 16 अगस्त शनिवार तक लगातार छः दिनों तक आयोजित होनेवाली नॉक आउट सीबीएसई क्लस्टर (III) कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है l
इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखण्ड के लगभग 1500  प्रतिभागी भाग लेंगे। यह आयोजन सीबीएसई अंतर विद्यालय खेल कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक है और पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। दोनों राज्यों के कुल  65 स्कूलों के प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं  जिसे तीन आयु वर्गों में बांटा गया है, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 में प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी ।
इसमे लड़कों और लड़कियों के लिए अलग अलग मैच आयोजित होंगे।   
इस छः दिवसीय  प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे किया जाएगा और इस प्रतियोगिता का समापन 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे किया जाएगा ।
बाहर से आनेवाले सभी प्रतियोगियों, टीम प्रबंधकों और प्रशिक्षकों के लिए  विद्यालय परिसर में ही ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी हैं। साथ ही मैच ऑफिसियल, आब्जर्वर और टेक्निकल टीम के लिए भी जरुरी व्यवस्थाएं दी गयीं हैं।
होनेवाले सभी मैच प्रशिक्षित रेफरी और तकनीकी कर्मियों की देखरेख में सीबीएसई के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मैच आयोजित किए जाएँगे। प्रतिस्पर्धी दांव से परे, इस टूर्नामेंट का उद्देश्य भाग लेने वाले छात्रों के बीच टीम भावना, क्षेत्रीय एकजुटता और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देना है। जहाँ एक ओर प्रदर्शन पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है, वहीं स्कूल ने आपसी सम्मान, अनुशासन और खेल भावना का माहौल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया है। विद्यालय निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा की हमे उम्मीद हैं इस अंतर  विद्यालय आयोजन से जहाँ खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा वहीँ क्षेत्र की उभरती हुई एथलेटिक प्रतिभाऐं भी उभर कर सामने आयेंगी। 

अपनी शैक्षणिक दृढ़ता और सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल हर साल विभिन्न खेलों का आयोजन करता हैं और खेलों के माध्यम से समग्र शिक्षा और समुदाय निर्माण के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के एक अवसर के रूप में देखता है।



रिपोर्टर : अमित कुमार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.