हुआ नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

जमुआ : प्रखंड अंतर्गत,ग्राम रूपीडीह, पंचायत बलगो, प्रखंड जमुआ में 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे बदलवाते हुए पूर्व विधायक केदार हजरा एवं झामुमो जिला सचिव चीना खान के संयुक्त में उद्घाटन किया गया! नए ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन के दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम, दीपक वर्मा, परतापुर मुखिया जलाल अंसारी, लियाकत अंसारी, रकीब अंसारी, संतोष कुमार, अली जान अंसारी अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे!
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.