गांधी आगमन शताब्दी समारोह को लेकर खरगडीहा में बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

खरगड़ीहा : में पधारे, बापू हमारे, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक बाबा परिसर खरगडीहा में की गई जिसमें मुख्य रूप से शताब्दी समारोह कार्यक्रम के संयोजक श्री सुंदर राम ,खरगडीहा मुखिया सुनील साव, पूर्व मुखिया चीना खान एवं कई समाजसेवी के द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए बैठक की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अक्टूबर को लंगटा बाबा मंदिर परिसर में अतिथि स्वागत समारोह, राजकीय बुनियादी विद्यालय में बापूजी के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम संधारित किया गया है !इस उपरांत खरगडीहा राजकीय बुनियादी विद्यालय से बापूजी के नाम पदयात्रा की शुरुआत करते हुए, गौशाला मंदिर परिसर में एक सभा की जाएगी! सभा के उपरांत पदयात्रा अणव्रत रूप से मिर्जागंज होते हुए जमुआ मुख्य चौक पर सभा में तब्दील की जाएगी, वहां से बाबा साहेब की प्रतिमा कंदाजोर में माल्यार्पण करते हुए भोजन अवकाश के बाद पुनः पदयात्रा की शुरुआत चितरडीह पंचायत भवन के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि विश्राम बापूजी की भजन, संध्या में की जाएगी, दूसरे दिन पदयात्रा की शुरुआत करते हुए कारोडीह में भोजन अवकाश की जाएगी इस उपरांत पुनः बापूजी की पदयात्रा को आगे बढ़ते हुए पचंबा गौशाला में सभा के उपरांत पदयात्रा को समाप्त की जाएगी और मुख्य रूप से नगर भवन गिरिडीह में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू होंगे, उपरोक्त कार्यक्रम में जमुआ विधानसभा की विधायक मंजू कुमारी, के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत के प्रतिनिधि की उपस्थिति रहेगी!
 बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण मुरारी शर्मा, चीना खान, ललन यादव, प्रो शमीम, प्रो प्रफुल्ल सिंह, अमर राम,अनिल चौधरी, मन्नूवर हसन बंटी, मो आलम, रईस कौशर, मनीष भदानी, रोहित दास आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे!


  रिपोर्टर : आशीष भदानी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.