प्रशासन के एक्शन से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप कई ट्रैक्टर किया गया जप्त

जमुआ : अंचलाधिकारी संजय पाण्डेय एवं नवडीहा ओपी थाना पुलिस की टीम की संयुक्त छापामारी में बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर नवडीहा ओपी भेज दिया गया है एवं अवैध रूप से बालू लदे इन ट्रैक्टरो के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है जप्ती सूची के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर चोरगता मुख्य मार्ग से पकड़ा गया है वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जमुआ प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन अवैध बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। वहीं, आम लोगों को भी काफी ऊंचे दामों में बिचौलियों द्वारा बालू बेचा जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड रही है।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.