आगामी त्यौहार को लेकर बिजली विभाग का सख्त निर्देश

गिरिडीह :  1. झंडा/डंडा खड़ा करते समय विशेष ध्यान दें – बिजली के तारों या उपकरणों के संपर्क में आने से बड़ा हादसा हो सकता है। डंडा लगाने से पहले आसपास की विद्युत लाइन का निरीक्षण अवश्य करें।

2. बसों और बड़े वाहनों की छत पर कोई न बैठे – साथ ही, किसी प्रकार की ऊँची सामग्री या झंडा वाहन की छत पर ना लगाएं जिससे बिजली के तारों से संपर्क का खतरा हो।

3. शोभायात्रा में सक्रिय निगरानी रखें – समिति के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि लापरवाही या भूलवश कोई दुर्घटना न हो।

4. बिजली के तारों/उपकरणों को छूने की कोशिश न करें – डंडे या किसी अन्य वस्तु से भी संपर्क ना करें, यह घातक साबित हो सकता है।
वही सहायक अभियंता राम सुंदर राम ने कहा है 
 किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:
(1) शक्ति उपकेंद्र जमुआ 
 7079438664 
(2) शक्ति उपकेंद्र कारोडीह 
 9771200327 
(3)शक्ति उपकेंद्र खरगडीहा 
 9155130728 
(4)शक्ति उपकेंद्र देवरी 
 8757186192 
(5)शक्ति उपकेंद्र रानीडीह 
 9631572821 
(6) सहायक विद्युत अभियंता जमुआ 
 9431135727 
(7)कार्यपालक अभियंता गिरिडीह (उत्तरी)
 9431135712 
(8) जूनियर लाइन मैन जमुआ 
 8521946413 
(9)जूनियर लाइन मैन जमुआ 
 9534038650 
(10)जूनियर लाइन मैन देवरी 
 9661335411
 9973477964
 9934186074
वही जूनियर लाइन मैन मोo सरफराज ने कहा है आगामी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ गुजरे यही हम सब ईश्वर से भी प्रार्थना करते हैं !

रिपोर्टर : आशीष भदानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.